जिन्हें दूध नसीब नहीं होता उन्हें दूध उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2016 के मध्य में नर नारायण न्यास का बीज द फॉरेस्ट स्पा, सेक्टर 93B, नोयडा की सड़कों पर पड़ा। अमेरिका के अटलांटा शहर में क्रोगर स्टोर की तख्ती—”Donate Milk for Those Who Can’t Have It”—से प्रेरित होकर शान्ति प्रसाद अग्रवाल और धनराज गोयल ने 27 दिसम्बर 2016 से ज़रूरतमन्दों को दूध वितरण प्रारम्भ किया। शीघ्र ही सुज्ञान मोदी, हंसराज गुप्ता एवं अन्य निवासियों ने भी इस अभियान को समर्थन दिया।
18 जुलाई 2017 को न्यास दिल्ली में पंजीकृत हुआ, जिसके न्यासी शान्ति प्रसाद, सुज्ञान मोदी, शिफाली गुप्ता, सुनील कुमार राम और हंसराज गुप्ता बने। बाद में जगदीश प्रसाद शुक्ला जुड़े और हंसराज गुप्ता के निधन के बाद उनकी बेटी सरोजिनी दत्ता ने उनका स्थान लिया। 2022 में न्यास को 80G और CSR मान्यता मिली। वर्तमान में न्यास में मीनाक्षी महिन्द्रा, नेहा गोयल और सुबोध अग्रवाल विशेष आमंत्रितियों के रूप में शामिल हैं।
मार्च 2017 से प्रवासी मज़दूरों के बच्चों को पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर 91 के दो कमरों में निःशुल्क पढ़ाई, भोजन और खेल-कूद उपलब्ध कराया जा रहा है। सुष्मिता बासु, शिफाली गुप्ता, शिवानी मित्तल एवं अन्य स्वयंसेवकों ने इस प्रयास में सहयोग दिया। अब तक न्यास सैकड़ों बच्चों को शिक्षित कर चुका है और लगभग 50 बच्चों को नियमित विद्यालयों में दाखिला दिलाया है।
कोविड काल में जैव विविधता उद्यान सेक्टर 91 में योग, कबड्डी एवं खेलों के माध्यम से कक्षाएँ संचालित हुईं और 200 से अधिक कोरोना प्रभावित परिवारों तक भोजन पहुँचाया गया। अगस्त 2023 में सेक्टर 93B में एक बाल पुस्तकालय स्थापित किया गया, जहाँ अब लगभग 700 पुस्तकें हैं। न्यास का लक्ष्य नोयडा के आसपास स्थायी आवासीय विद्यालय (गुरुकुल) स्थापित करना है।
History of the Nyas
The seed of Nara Narayan Nyas was sown in mid-2016, on the streets of The Forest Spa, Sector 93B, Noida, with the mission of providing milk to those unable to afford it. Inspired by a sign at a Kroger store in Atlanta—”Donate Milk for Those Who Can’t Have It”—Shanti Prasad Agrawal and Dhanraj Goel began distributing milk on December 27, 2016. Residents like Sugyan Modi, Hansraj Gupta, and others soon joined this noble initiative.
The Nyas was officially registered on July 18, 2017, in Delhi. Initial trustees included Shanti Prasad, Sugyan Modi, Shiffali Gupta, Sunil Kumar Ram, and Hansraj Gupta. Jagdish Prasad Shukla joined later, and following Hansraj Gupta’s demise, his daughter Sarojini Dutta replaced him. In 2022, the Nyas received 80G and CSR recognition. Currently, Meenakshi Mahindra, Neha Goyal, and Subodh Agrawal manage the Nyas as special invitees.
Since March 2017, children of migrant laborers have been receiving free education, nutritious meals, and sports facilities at two rooms provided by Panchsheel Balak Inter College, Sector 91, Noida. Volunteers including Sushmita Basu, Shiffali Gupta, Shivani Mittal, and others have significantly contributed. The Nyas has educated hundreds of children and helped approximately 50 enroll in regular schools.
During the COVID-19 pandemic, classes were held at Biodiversity Park, Sector 91, where yoga, kabaddi, and other physical activities were introduced. Over 200 COVID-affected families received food assistance during this period. In August 2023, a children’s library was established in Sector 93B, which now contains around 700 books. The Nyas aims to establish permanent residential schools (Gurukuls) in the vicinity of Noida.