Nar Narayan Nyas

नर नारायण न्यास - न्यास प्रवासी मज़दूरों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, पौष्टिक भोजन, दूध वितरण एवं खेल-कूद की व्यवस्था करता है।

Nar Narayan Nyas

नर नारायण न्यास - न्यास प्रवासी मज़दूरों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, पौष्टिक भोजन, दूध वितरण एवं खेल-कूद की व्यवस्था करता है।

Our Team

हमारी टीम से मिलें | Introducing Our Team

Shanti Prasad Agrawal

नर नारायण न्यास 2015 में नोयडा के सेक्टर 93-B की द फॉरेस्ट स्पा सोसाइटी में पुत्र के साथ बसने आए शान्ति प्रसाद अग्रवाल द्वारा कारों के पीछे बिस्कुट आदि जैसी छोटी-छोटी वस्तुओं के लिए दौड़ते घुमन्तू मज़दूरों के बच्चों को देखकर उपजी करुणा का परिणाम है। संस्कृत और हिन्दी में एम ए शान्ति प्रसाद आकाशवाणी और दूरदर्शन की 33 वर्ष सेवा के उपरान्त 1996 में सेवानिवृत्त हुए। आप 1951 से 1963 के प्रारम्भ तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और 1996 से पुनः संघ तथा भारतीय जनता पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। आजकल आप घुमन्तू मज़दूरों के बच्चों में नारायण के दर्शन करते हुए प्राणपण से उन्हें स्वस्थ और शिक्षित करने में लगे हुए हैं। आज इन मज़दूरों की बालिकाओं की सतत शिक्षा के लिए आधुनिकतम शिक्षण सुविधा संपन्न आवासीय गुरुकुल स्थापित करना आपका एकमात्र स्वप्न है।

 Nara Narayan Nyas is the outcome of the pity caused by seeing the children of migratory labour in and around The Forest Spa, an apartment in Sector 93B of NOIDA, running after the cars for biscuits etc. MA in Sanskrit and Hindi, Shanti Prasad Agrawal retired in 1996 after 33 years of service in Akashvani and Doordarshan. He entered Rashtriya Swayamsevak in 1951 and left it before joining Akashvani.  He managed Press and Publicity in 1996, 1988 and 1999 elections of Atal Bihari Vajpayee. He was Akhil Bharatiya Adhikari Bhartiya Janta Party for RTI’s from 2012 to 2014. Nowadays, he is busy providing free milk, lunch, and education to the children of migratory labour, seeing God in them. Establishing a residential Gurukul with the most modern education facilities is Shanti Prasad Agrawal’s only long-cherished dream.

Sugyan Modi

बल्हारपुर पेपर मिल के पूर्व प्रचार प्रमुख एवं लेखक सुज्ञान मोदी 2017 में द फॉरेस्ट स्पा, नोयडा निवासी बने। एक शाम, घुमन्तू बच्चों के दूध वितरण हेतु वे पाँच-पाँच हजार रुपये के तीन चेक लेकर शान्ति प्रसाद अग्रवाल के फ्लैट पर पहुँचे, जिससे नर नारायण न्यास की गतिविधियों को महत्वपूर्ण गति मिली। संस्थापक न्यासी के रूप में सुज्ञान मोदी आर्थिक सहायता के साथ योजनाओं के नियोजन व क्रियान्वयन में सक्रिय हैं। राष्ट्रीय फ़ैशन टेक्नॉलॉजी संस्थान, जोधपुर में शिवानी पाल की बी टेक शिक्षा के मुख्य दानकर्ता के रूप में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया। पिछले पाँच दशकों से सुज्ञान मोदी जोधपुर, कलकत्ता, मुंबई, चेन्नई तथा दिल्ली में सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। वे गांधी शांति प्रतिष्ठान, स्वराज पीठ, महावीर इंटरनेशनल, सोसायटी फ़ॉर कम्यूनल हार्मनी, आध्यात्मिक साधना केंद्र उमराला एवं श्रीमद् राजचंद्र मिशन की गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। वर्तमान में ‘समाज को लौटाओ अभियान’ के माध्यम से समाजसेवा में संलग्न हैं।

Sugyan Modi, former Media Head at Balharpur Paper Mill and author, became a resident of The Forest Spa, Noida, in 2017. One evening, inspired by the cause of distributing milk to migratory children, he visited Shanti Prasad Agrawal with three cheques of Rs. 5,000 each, significantly boosting the activities of Nara Narayan Nyas. As a founding trustee, Modi actively contributes financially and plays a critical role in planning and executing various welfare programs. He was the key donor supporting Km. Shivani Pal’s B.Tech education at NIFT, Jodhpur. Modi has been actively engaged in social and cultural activities for over five decades across Jodhpur, Kolkata, Mumbai, Chennai, and Delhi. He has associations with Gandhi Shanti Pratishthan, Swaraj Peeth, Mahavir International, Society for Communal Harmony, Adhyatmic Sadhna Kendra Umrala, and Shrimad Rajchandra Mission. Currently, he is dedicated to social service through the ‘Return to the Society Campaign’.

Jagdish Prasad Shukla

रुड़की विश्वविद्यालय (आजका रुड़की आईआईटी) से सिविल इंजीनियरिंग में बी टेक, जगदीश प्रसाद शुक्ला लम्बे समय तक उत्तर रेलवे में प्रधान मुख्य अभियन्ता रहे हैं और 78 वर्ष की अवस्था में आज भी देश-विदेश के अनेक रेल प्रतिष्ठानों में सलाहकार आदि रहते हुए सक्रिय हैं। आपने अब तक 46 देशों के रेल-परिवहन की भाँति-भाँति की समस्याओं को इस क्षेत्र में अपने दीर्घ अनुभव अर्जित ज्ञान से सुलझाया है। आपके दोनों आईआईटी पुत्र अमेरिका में कार्य कर रहे हैं और आप स्वयं पत्नी के साथ भारत में सेक्टर 92 नोयडा के द फ़ारेस्ट अपार्टमेण्ट में रहते हैं। आप नर नारायण न्यास के सम्माननीय न्यासी हैं।

 Civil Engineering alumnus of Roorkee University (now IIT Roorkee), Jagdish Prasad Shukla retired as Principal Chief Engineer, Northern Railway and is active even today at the age of 78. He has travelled to 46 countries in connection with various assignments of advising Railway Infrastructures of those countries in solving intricate problems. Both of his IIT sons are working in US. He with his wife lives  in the Forest Apartment in Sector 92 of NOIDA in Bharat. Shri Shukla is a Trustee of Nara Narayan Nyas.

Shefali Gupta

शान्ति प्रसाद के द फॉरेस्ट स्पा आने के कुछ ही बाद उनका सबसे पहले स्वागत किया बरेली और धामपुर चीनी मिलों के स्वामित्व वाले बरेली के सबसे धनी परिवारों में से एक की बेटी और निष्णात काग़ज़ उद्यमी की पत्नी शिफाली गुप्ता ने। एक-डेढ़ साल बाद पंचशील बालक इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य के पास घुमन्तू बच्चों को पढ़ाने के लिए स्थान की गुहार लगाने में वह शान्ति प्रसाद के साथ थीं और इन बच्चों को पढ़ाना शुरू करने वाली स्पा की 3 स्वयंसेवी अध्यापिकाओं में से एक थीं। इस समय आप नर नारायण न्यास की कोषाध्यक्षा हैं और न्यास की सारी गतिविधियों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

 Daughter of one of the owner families of Bareilly and Dhampur Sugar Factories and also one of the richest families of Bareilly, Shiffali Gupta was the first to welcome Shanti Prasad only a few days after his arrival to The Forest Spa. She accompanied Shanti Prasad to the Principal, Panchasheel Balak Inter College With a request to give some space in the school to teach the children of migratory level. She was also one the three voluntary teachers from The Forest Spa. She is the Treasurer of Nara Narayan Nyas and is always at the forefront of all welfare activities for migratory labour and their families.

Sarojini Dutta

 नर नारायण न्यास के सबसे पहले न्यासिमण्डल के न्यासी चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट (2023 में दिवंगत) हंसराज गुप्ता जी की सुपुत्री कलासाधिका श्रीमती सरोजिनी दत्त लेडी श्रीराम कॉलिज से मनोविज्ञान की ऑनर्स स्नातिका हैं। आपके पति भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमानचालक थे। आपने बी एड भी किया है। 28 साल सफलतापूर्वक बुटीक चलाने के बाद सरोजिनी जी आजकल नई-नई कलाकृतियाँ बनाने और यात्राएँ करने में व्यस्त रहती हैं। आप द फॉरेस्ट स्पा में निवास करती हैं। 

Daughter of one of Nara Narayan Nyas first board of Trustees (Late) Hans Raj Gupta, BA Hons. In Psychology from the prestigious Lady Shri Ram College and B Ed Shrimati Sarojini Dutta’s husband was a Fighter Pilot in IAF. After successfully running a boutique for 28 years, she now keeps herself busy fulfilling her love for the art and travelling. She lives in the Forest Spa.

Menakshi Mahindra

35 साल के विद्यालयीन शिक्षण के अनुभव से धनी मीनाक्षी महिन्द्रा को ढेर सारे पुरस्कार और सम्मान मिले हैं जिनमें से कुछ हैं भारत में सर्वोत्तम भवन के लिए कुलपति मुंशी पुरस्कार, शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट योगदान हेतु हरियाणा  के राज्यपाल का पुरस्कार, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार और भारत के राष्ट्रपति का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार। एक सेना अधिकारी की पत्नी मीनाक्षी जी ने सारा भारत घूमा है और अमेरिका, ऑस्ट्रिया, हॉलैण्ड, ब्रिटेन आदि देशों की यात्राएँ की हैं। आपने पंजाब की ओर से हॉकी खेली तथा तैराक़ी, बैडमिण्टन, लेखन, सिलाई आदि आपके अन्य शौक़ रहे हैं। आप नर नारायण न्यास की विशेष आमंत्रिती हैं और द फॉरेस्ट स्पा में रहती हैं। आजकल नर नारायण न्यास की सारी शैक्षिक गतिविधियाँ आपके निर्देशन में ही चल रही हैं। 

She is an ardent educationist with an experience of over 35 years in school education. Her career is marked with several awards and recognitions, prominent among them being, Kulpati Munshi Award for ‘Best Bhavan in India’, Haryana Governor’s Award for outstanding contribution in the field of education, National Teacher Award by CBSE  and National Award as teacher by the President Of India. As wife of a service officer, she has lived and  traveled all over  India and touched the shores of several countries that include, USA, Austria, Netherlands, UK, Czechoslovakia, Singapore, Thailand, Indonesia and Dubai. A great sports enthusiast, she played hockey for Punjab, captained her college team in Badminton, played Squash, and enjoyed swimming. Her other interests also include reading, writing, painting, knitting, tailoring, etc. She is a Special Invitee to the Nara Narayan Nyas and presently directs all of its teaching activities.

Neha Gupta

नेहा गोयल ने टाटा कन्सल्टैन्सी सर्विसेज़ (टीसीएस), एच सी एल और डेल जैसी नामी-गिरामी आईटी कम्पनियों में कम्प्यूटर इंजीनियर के रूप में काम किया है। एक-डेढ़ साल पहले वह अपना समाज-सेविका बनने का स्वप्न साकार करने हेतु नर नारायण न्यास में विशेष आमन्त्रिती की हैसियत से आई हैं जहाँ वह अपवंचित बच्चों को शिक्षा का महत्त्व अनुभव करा कर उनका जीवन-स्तर उन्नत करने में लगी हुई हैं। आप सेक्टर 93 के सिल्वर सिटी अपार्टमेण्ट में रहती हैं और आजकल न्यास की वेबसाइट बनवाने तथा लेखा रखने का दायित्व भी निभा रही हैं। 

Neha Goel is a computer engineer with experience of working at several IT companies, including Tata Consultancy Services (TCS), HCL, and Dell. Currently, in pursuance to her dream of becoming a social worker, she is a Special Invitee of Nara Narayan Nyas, where she has the privilege of uplifting underprivileged children and helping them understand the importance of education. She lives in Silver City Apartment in Sector 93, NOIDA, is currently getting a Website for the Nyas developed and also looks after accounts of the Nyas.

Subodh Kumar Agrawal

विद्युत् और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर सुबोध कुमार अग्रवाल सन् 1987 में संघीय लोक सेवा आयोग से भारतीय अभियान्त्रिकी सेवा के माध्यम से आकाशवाणी में आए और 32 साल की उत्कृष्ट सेवा के बाद सन् 2019 में दूरदर्शन के अपर महानिदेशक (अभियान्त्रिकी) के पद से सेवानिवृत्त हुए। आप आजकल सेक्टर 137 नोयडा के गुल्शन विवान्ते अपार्टमेण्ट में रहते हैं। आप नर नारायण न्यास के विशेष आमन्त्रिती हैं और नर नारायण न्यास की विज्ञान तथा अभियान्त्रिकी आवश्यकताओं का विशेषतः ध्यान रखते हैं। 

Electrical and Electronics Engineer, Subodh Kumar Agrawal entered Akashvani in 1987 through Indian Engineering Services of UPSC. Subodh ji retired from Doordarshan in 2019 as Additional Director General. Subodhji resides in Gulshan Vivante Apartment in Sector 137 of NOIDA. He is a Special Invitee to Nara Narayan Nyas and specially looks after technical needs of the Nyas.

Scroll to top